एरच (झांसी)! आज थाना एरच में उपजिलाधिकारी गरौठा श्री सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सभी धार्मिक स्थलों के पुजारी व मौलवियों की एक बैठक हुई जिसमें उन्होने कहा की बगैर अनुमति के कोई भी लाउडस्पीकर नहीं बजने दिया जायेगा उन्होने कहा अनुमति बाले लाउडस्पीकर की ध्वनि माप के हिसाब से 50 होना चाहिये इसके अलावा अगर तेज आवाज में कोई अनुमति बाला लाउडस्पीकर बजता पाया गया तो उसके विरूद्ध बैधानिक कार्यवाही की जायेगी इसके अलावा शादी व अन्य अवसरों पर भी बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजने पर कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा ठाकुर दीनपाल, प्रभारी निरीक्षक एरच दिनेशचन्द्र, अजब सिंह, नृपेन्द्र सिंह, जकीउद्दीन, अकरम काजी, कल्लू मियां, असगर राईन, सुबौध पटेल, चरन सिंह यादव, माजिद खांन, नशीरूल कादरी, सलीम, जिबा्रइल, अंकित बिदुआ, पवन ठाकुर, धरमवीर, रोहित परिहार, मोहित दुवे, राहुल प्रजापति, शिवम् दुवे, रमाकान्त सोनी पत्रकार आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar