एरच (झांसी)! नगर पंचायत एरच की अधिशासी अधिकारी सुश्री गुन्जन गुप्ता द्वारा नगर के सभी मौलवियों और पुजारियों से सभी धार्मिक स्थलों के पास सफाई की अपील की गई है नगर पंचायत एरच की ओर से सभी मौलवियों और पुजारियों को नगर पंचायत कार्यालय में माला पहनाकर सम्मानित किया गया है और उनसे यह अपील की गई है की वह लोगों से स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को साफ बनाने में सहयोग प्रदान करें।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव मुखिया, लेखा लिपिक धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी, असगर राईन, मो0 सलीम, इशहाक कुरैशी, हाजी बहीदउद्दीन, मजीद, घनश्याम दास बुधौलिया, रामेश्वरदयाल बुधौलिया, रमाकान्त शर्मा, संजय दूर्वार, प्रशान्त चैबे, कृष्णाकान्त तिवारी, छोटेलाल पचोरी, अंकित बिदुआ, रोहित परिहार, मोहित दुबे, रमाकान्त सोनी पत्रकार आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar