एरच (झांसी)! स्वच्छ भारत अभियान के तहत अध्यक्ष नगर पंचायत एरच श्री महेश यादव मुखिया ने नगर के युवा समाजसेवी रमाकान्त सोनी को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रान्ड अम्बेसडर बनाया गया है श्री सोनी द्वारा लगातार नगर को स्वच्छ बनाने के लिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है उन्होने नगर में सफाई के लिये नगर के लोगों से समय समय पर अपील भी की है। उन्होने नगर पंचायत अध्यक्ष महेश मुखिया के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय में मौजूद लोगों के द्वारा उन्हे माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश मुखिया, लेखा लिपिक धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी, जकीउद्दीन, महेरबान, जिब्राइल, विवेक तिवारी, जीतेन्द्र, ओमप्रकाश, राजेष, राजेन्द्र, महेष, एवं रमाकान्त सोनी पत्रकार आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar