एरच (झांसी)! नगर पंचायत एरच में आज सफाई कर्मचारियों को स्वल्प आहार कराया गया इस मौके पर अधिशासी अधिकारी गुन्जन गुप्ता की मौजूदगी में सभी कर्मचारियों को स्वल्प आहार कराकर उनका हौसला बढ़ाया गया इस मौके पे उन्होने कहा नगर को बेहतर साफ बनाने के लिये कर्मचारियों की भूमिका अहम है।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश मुखिया, लेखा लिपिक धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी, जकीउद्दीन, महेरबान, जिब्राइल, विवेक तिवारी, जीतेन्द्र, ओमप्रकाश, राजेष, राजेन्द्र, महेष, रमाकान्त सोनी पत्रकार आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar