झांसीl झांसी दर्शन डॉट कॉम की खबर का दमदार असर देखने को मिला है l खबर को संज्ञान में लेकर डीआईजी ने यातायात प्रभारी व परिवहन अधिकारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि जिले में सैकड़ों निजी वाहन बिना टैक्सी परमिट के टैक्सी बनकर दौड़ रहे हैं। जिससे निजी वाहन मालिक तो चांदी कूट रहे हैं | लेकिन परिवहन विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है l 12 जनवरी को जब झांसी दर्शन डॉट कॉम ने इस खबर को चलाकर पुलिस अधिकारियाों का ध्यान इस ओर केंद्रित कराया तो डीआईजी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए यातायात प्रभारी व परिवहन अधिकारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं l