लापता बालक को सिद्धेश्वर चौकी इंजार्च राजकुमार यादव के सहयोग से मॉ-बाप से मिलवाया….
झांसी । एक दिन पूर्व लक्ष्मी विग्रेड स्कूल के रहने वाले आडे पम्पा के पास अजय का पुत्र 3 वर्शीय गोपी अचानक घर से लापता हो गया था। जो कि घर से पैदल चलते-चलते षीतल कॉलोनी पठौरिया पर आकाश सोनी पुत्र रामकिषोर सोनी के घर के पास रोता हुआ मिला । जिसे आकास सोनी ने आस-पास पूछताछ करके सिद्धेश्वर चौकी इंचार्ज राज कुमार यादव को अवगत कराया एवं तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज ने सोषल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर डाली कुछ घण्टों बाद बच्चे के चाचा, बुआ एवं गोपी की मां पुलिस चौकी पहुंची जिसे बच्चे को पहचान करवाकर चौकी इंजार्च राजकुमार यादव ने मां को सुपुर्द कर दिया । वहीं गोपी की मां ने बताया कि मैं अपने बच्चे को स्कूल लेने गयी थी घर के दरवाजे खुले होने के कारण मेरा छोटा बेटा गोपी मेरे पीछे-पीछे आया और मुझे मालूम नहीं चला और वह लापता हो गया । अब बच्चा मिलने की खुषी है । फिलहाल पुलिस के सहयोग से और चौकी इंजार्च के तत्परता से खोया हुआ बालक मां-बाप को मिल गया ।
neeraj