• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्वर्गीय लखन बाबा की पुण्य स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का क्यों किया जाता है आयोजन, कबड्डी प्रतियोगिताओं में किसने किसको हराया, और कौन रहे अब्बल : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झांसी – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कुम्हरार में लखन बाबा की 20 वी स्मृति के उपलक्ष्य में कबड्डी, रस्साकशी एवं मेले का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के  आज तीसरे दिन हजारों लोगो की भीड़ रही, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चरन सिंह यादव ब्लाॅक प्रमुख रहें, रस्साकशी कबड्डी और चौपड़ में लगभग आधा दर्जन टीमें के बीच मैच खेले गए, जिसमें फाइनल मैच महिला टीम  इलाबाद और मुजफरनगर में से 11 पोइन्ट से मुजफरनगर विजय रही, रस्साकस्सी में निमोनिया और बगौनिया के बीच निमोनिया विजय रही, पुरुष कबड्डी का फाईनल बागपत और इलाबाद में इलाबाद विजय रही, इस मौके पर जागेश्वर सरकार ,ब्लाॅक प्रमुख चरन सिंह यादव, ठेकेदार बलबंत सिंह, ,अनिल अग्रवाल,शिवम वरथरी , शरण प्रताप सिंह ग्राम प्रधान ,नीरज प्रधान, नरेश बब्बा ,नीलू अमरा ,लल्ला माते ,रविंद्र यादव, मारुति लोहिया, आशीष भारद्वाज टोला रावतपुरा, एस आई रमाकांत, राकेश यादव, डॉ देवेंद्र सिंह यादव ,दीपेंद्र सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य, लला माते, भोले बम्हरौली मनीष महाराज ,कुंदन पहलवान ,दुष्यंत यादव एवं प्रकाश झा ने स्कूल बोर्ड को संभाला रेफरी नंदरामपाल और बद्री प्रसाद ने की ,दिनेश पांचाल ने कमेंट्री बॉक्स को संभाला आदि लोग मौजूद रहे।

Edit Dherendra Raykwar 

 

Jhansidarshan.in

You missed