मोंठ/झाँसी – सरकार की मंशानुसार जमीनी वाद-विवादों को निपटाने के लिए श्रावस्ती मॉडल के तहत गाँव-गाँव जाकर चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तहत आज ग्राम अमरौख और बेलमा के लोगों की भूमि संबंधित सभी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों के स्वेटर जूते मोजे चौपाल के दौरान तहसीलदार श्रीराम यादव ने बच्चों को स्वेटर जूते मौजे आदि वितरित किये गये, इस मौके पर तहसीलदार श्रीराम यादव मोंठ, राजस्व की टीम, लेखपाल, एस आई मुकम्मिल खान पुलिस बल के साथ मौजूद रहें अपने क्षेत्र के आसपास की पल-पल की खबर जानने के लिए बने रहिए झांसी दर्शन के साथ।