एरच (झांसी)! स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश को स्वच्छ बनाने में जुटी सरकार के बाद नगर पंचायत एरच मानों पूरी तरह से कार्य करने में जुटी है और अध्यक्ष से लेकर सभी कर्मचारी और अधिशासी अधिकारी द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है की नगर को स्वच्छ कैसे बनाया जाये इसके लिये नगर पंचायत द्वारा रात दिन मेहनत की जा रही है चाहे मामला सफाई का हो या फिर खुले में शौच मुक्त नगर बनाने का उनके इस प्रयास की नगर में चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
अधिशासी अधिकारी गुन्जन गुप्ता के द्वारा आज नगर के सभी स्कूलों में जाकर अध्यापकों के अलावा बच्चों को सफाई का पाठ पढ़ाया उन्होने बच्चों से कहा खुले में शौच मुक्त नगर बनाने के लिये अपने माता पिता को जागरूक करें और जितना हो सके लोगों को बताये की खुले में शौच के अलावा घर का कूड़ा करकट सड़कों में न फैंके। उन्होने लोगो से स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत नगर को साफ रखने की अपील की । उन्होने अध्यापकों से स्वच्छता एप डाउनलोड करने की अपील की ।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश मुखिया, अधिशासी अधिकारी गुन्जन गुप्ता, लेखा लिपिक धर्मेन्द्र बाजपेयी, जकीउद्दीन, मेहरबान, विवेक तिवारी, राजेन्द्र , ओमप्रकाश, राजेश , महेश, अभिलाष, रमाकान्त सोनी पत्रकार आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar