एरच (झांसी)! नगर पंचायत द्वारा आज नगर पंचायत एरच के कर्मचारियों को ड्रेसों का वितरण किया गया इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के द्वारा सभी कर्मचारियो को ड्रेसों का बितरण किया गया इस मौके पर उन्हे जूता, कैप, दस्ताने, माॅस्क बितरण किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश मुखिया, अधिशासी अधिकारी गुन्जन गुप्ता, लेखा लिपिक धर्मेन्द्र बाजपेयी, जकीउद्दीन, मेहरबान, विवेक तिवारी, राजेन्द्र , ओमप्रकाश, राजेश , महेश, अभिलाष,बाबूलाल गोविन्दास, सुबोध, पवन , धर्मेवीर यादव, रोहित परिहार, अंकित, आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar