खनन विभाग मैं 13 लोगों के हुए पट्टे, लखनऊ से कार्यवाही के आदेश होते ही बालू की समस्या जल्द ही होगी खत्म
झांसी l बुंदेलखंड l खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 14 दिसंबर को 2017 को सभी 15 खनन टेंडर की समय अवधि पूर्ण हो गई थी जिससे वर्तमान में खनन कार्य को रोका गया हे |
नई टेंडर व्यवस्था के अनुसार ई टेंडर के द्वारा 5 वर्ष के लिए आवेदन डाले गए हैं वर्तमान में इनकी प्रोसेसिंग चल रही है l खनन अधिकारी मोहम्मद महबूब ने बताया की दिसंबर माह में 2017 से नए टेंडर डालने हेतु विज्ञप्ति प्रेषित की गई थी एवं ई टेंडर की व्यवस्था की गई थी जिसमें 15 लोगों ने खनन के लिए आवेदन किए थे और 13 स्थानों के खनन पट्टा धारियों को पट्टे दिये गए l जिसमें 13 पट्टा धारियों की 50 परसेंट रॉयल्टी जमा की गई अब केवल सर्वे और लखनऊ से कमेटी द्वारा आदेश पारित होना बाकी रह गया l जल्द ही रिपोर्ट आने पर वैधानिक खनन प्रारंभ किया जाएगा जिससे बालू मोरम की समस्या खत्म हो जाएगी | वही 15 स्थानों में दो जगह के टेंडर निरस्त किए गए थे उनकी राशि कम थी अब इस पर दोबारा ई टेंडर द्वारा प्रक्रिया जारी की गई है जो 20,1,18 तक पूर्ण किए जाएंगे | वही बताया गया 4 जगह बालू डंप करने के लाइसेंस जारी किए गये हे l वर्तमान समय में 14 दिसंबर 2017 के बाद यदि कोई खनन कार्य करते हुए पकड़ा जाता है तो वह अवैध माना जाएगा एवं उसके ऊपर विधिक कार्यवाही की जाएगी और की जा रही हे |