झाँसी गरौठा गरौठा थाने के अंतर्गत मोटिकटरा चौकी हे 3 महीने से बंद जहाँ पर कल हुई थी सुरेंद्र यादव की हत्या यह चौकी बहुत है क्यु की सबसे ज्यादा क्राइम माने जाने बाले एरिया के बोडर राठ हमीरपुर लगते है पर चौकी इंचार्ज रहते है गरौठा जबकि कई बार कप्तान के आदेश थे की चौकी खोली जाये पर उनके आदेश का पालन नही अगर आज शायद चौकी खुली होती तो शायद ये हत्या नही होती।