• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नीरज स्वामी को फेडरेषन ऑफ ऑल इण्डिया के संयोजक बने

व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नीरज स्वामी को फेडरेषन ऑफ ऑल इण्डिया के संयोजक बने

झांसी । उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक महामंत्री पवन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई । जिसमें व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नीरज स्वामी को फेडरेषन ऑफ ऑल इण्डिया व्यापार मण्डल के बुन्देलखण्ड प्रात : के संयोजक बनने पर खुशी जाहिर की । पवन गुप्ता ने कहा कि नीरज स्वामी के बुन्देलखण्ड संयोजक बनने पर बुन्देलखण्ड के व्यापारियों की आवाज दिल्ली तक सुनाई देगी । महानगर उपाध्यक्ष राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कि नीरज स्वामी ने हमेषा निःस्वार्थ व्यापारियों की सेवा और आगे भी करते रहेंगे । इस मौके पर संजय अग्रवाल, आकाष अग्रवाल, मनीश पाठक, नितेष षर्मा, नवीन श्रीवास्तव, पंकज अग्रवाल, राहुल अवस्थी, दीपेन्द्र ठाकुर, कपिल अग्रवाल, अमित राय, विकास कुषवाहा, अंकुर अग्रवाल, सौरभ तिवारी, रोहित सिंह, हेमन्त कुषवाहा, संजय कृपलावी, दीपक यादव, अभय प्रताप सिंह, योगेष जैन आदि मौजूद रहे। अंत में जिला कुणाल सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

neeraj

Jhansidarshan.in

You missed