झाँसी। झांसी के गरौठा क्षेत्र के गांव मोतीकटरा में आज सोते समय एक व्यक्ति को गोली मार दी गई । जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 4:00 बजे सुरेंद्र यादव अपने घर में सो रहा था । इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने सुरेंद्र यादव को सोते समय गोली मार दी । जिससे वहां चीख-पुकार शुरू हो गई। आनन फानन में गांव के लोग सुरेंद्र यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ गोली मारने वाले का नाम प्रमोद शर्मा बताया जा रहा है । यदि सूत्रों पर विश्वास करें तो पुलिस ने प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस टीम हत्या के कारण को तलाशने में जुटी हुई है । हालांकि अब तक केवल गोली मारने का कारण रंजिश बताया जा रहा है। लेकिन यह रंजिश किस बात की थी , इसको लेकर पुलिस और मीडिया कर्मी जांच में जुटे हुए हैं।