गरौठा/झांसी – महावीर नगर में एक पुलिया का कार्य नगर पंचायत द्वारा गुरसराय के एक ठेकेदार को मिला था, जिसमे बालू की मात्रा अधिक होनी चाहिये थी, पर ये कार्य सबसे ज्यादा डस्ट से कराया गया, देखा जाये की ये पूरी ठेकेदार की धाधली है, जब हमारे रिपोर्टर मुबीन खान ने लोगो से बात चीत की तो लोगो ने बताया कि आप खुद देख सकते है कि इसकी हालत ठेकेदार का नाम बलि बताया जा रहा है जो की गुरसराय का है और जब बहा पर मौजूद लोगो से बातचीत की तो लोगो ने बताया अभी जेई साहब आये थे, जिनका नांम मनोज है उन्होंने कार्य की जाँच भी करली और उसे सही बताया डी एम साहब आप जेई और ठेकेदार की जाँच करबाए जिसकी सारी वीडियो आप भी देखेगे तो हैरान हो जायेगे क्या ये ही हे योगी राज जहाँ बराबर हो रही धांधली ।