• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योगी जी कहां है महिला सुरक्षा के वादे, नाबालिक के साथ ऐसा क्या किया दरिंदों ने की नाबालिग, आग लगाकर जिंदा जली : रिपोर्ट- नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर – थाना मझगवां के ग्राम कोठा में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है, बलात्कार होने के बाद लड़की ने इज्जत जाने के कारण  आग लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, घटना का प्रार्थना पत्र ग्राम कोठा निवासी माधव पाल पुत्र स्वामी दीन ने देते हुए बताया कि वह बीते दिन राठौर में था, उसी समय उसके मोबाइल पर उसके पुत्र राजू का फोन आया और उसने बताया कि उसकी पुत्री रतन कुमारी ने आग लगा ली है, सूचना मिलते ही वह तुरंत अपने घर वापस पहुंचा तब जाकर कहीं पता चला कि उसकी पुत्री घर पर अकेली थी, तभी मोहल्ले के ही दो युवक मौका पाकर सुनील राजपूत पुत्र चंद्रप्रकाश व सोनू राजपूत पुत्र चंद्र प्रकाश राजपूत घर में घुसकर लड़की के साथ जबरन बलात्कार किया, जब लड़की ने चिल्लाया तो लड़की का भाई राजू मौके पर पहुंचा तो दोनों भाग खड़े हुए, लड़की ने इज्जत खो जाने के कारण आग लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतका के भाई के चिल्लाने पर आस पड़ोस के काफी लोग उसको बचाने पहुंचे तब तक वह पूर्णतया जल चुकी थी, उसके भाई द्वारा उपरोक्त दोनों को रोकने का प्रयास किया तथा उनका पीछा भी किया लेकिन वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए, घटना की सूचना गांव के ही जगदीश सिंह ने डायल 100 पुलिस को दी थी, जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंची, लड़की के पिता द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कड़ी कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है, पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी सुनील राजपूत व सोनू राजपूत निवासी गण ग्राम कोठा थाना मझगवाॅ के खिलाफ दफा 376 डी, 306 452 506 व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत दफा 6 के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है,

EDIT DHERENDRA RAYKWAR 

Jhansidarshan.in