मोंठ/झाँसी – कस्बा मोंठ के नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम बम्हरौली तेराहे कि निकट से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति सहित चार महिलाओं को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित दबोच लिया, बताया जा रहा है कि आज सुबह मुखविर ने कोतवाल कामता प्रसाद को सूचना दी कि ग्राम बम्हरौली तिराहे पर अवैध कच्ची शराब लिए खड़े हैं, जो कही भागने की फिराक में है, उन्होंने तुरंत एस आई सुभाष यादव, संजय दुवे मौके पर पहुँचे, जहाँ पांच लोग संदिग्ध खड़े दिखे पुलिस ने जब उनसे पूँछतांछ की तो उनके पास से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई पुलिस ने पांचो के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत दफा 60 एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर चालान कर दिया।