• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अपराधियों के लिए कुछ ऐसा बोले नवनियुक्त कोतवाल सत्यनारायण शुक्ला : रिपोर्ट- मुवीन खान

गरौठा/झांसी – नये कोतवाली प्रभारी सत्यनारायण शुक्ला के आते ही खनिज माफियो में हड़कंप मचा हुआ है, गरौठा कोतवाली प्रभारी ने झूठी सूचना देने बाले जो की अपना रामसिंह केबट बता रहा था पर प्रभारी के सामने नही छुपी इसकी काली करतूत प्रभारी ने इसका नम्बर ट्रूकॉलर में देख लिया झूठी सूचना पर शेलेन्द्र यादव पसोरा की हिस्ट्रीसिट खोली गई तथा गुंडा एक्ट की कार्यबाही करके जिला बदर कर दिया गया, जिससे कोई पुलिस को फर्जी सूचना न दे सके, वहीं प्रभारी द्वारा पैतीस लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई और जुये की अड्डो पर दविश दी गयी, बही जब हमारे संवाददाता ने कोतवाली प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि खनन माफियो को किसी भी कीमत पर नही बक्सा जायेगा, और कोई भी क्राइम करे तो उस पर कड़ी क़ानूनी कार्यबाही की जायेगी

EDIT DHERENDRA RAYKWAR 

अपनी तहसील से खबरें भेजने के लिए एवम हमारे चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें 9453501463,8858199862

Jhansidarshan.in