मोंठ/झाँसी – वित्तविहीन शिक्षकों का सम्मान जनक मानदेय ना मिलने पर आगामी वर्ष 2018 की परीक्षा ड्यूटी एवं मूल्यांकन का बहिष्कार करने का निर्णय माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ ने लिया है, वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के समस्त वित्तविहीन शिक्षकों को सरकार द्वारा सम्मान जनक मानदेय अभी तक नहीं दिए जाने के कारण शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है, जिसको देखते हुए शिक्षक महासभा ने बोर्ड परीक्षा 2018 में ड्यूटी न करने एवं मूल्यांकन बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, जैसा कि आपको बता दें कि कस्बा मोंठ के मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष झांसी बी एल भास्कर ने यह बात कही है, वही पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार नामदेव जिला उपाध्यक्ष तहसील झांसी राकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश द्विवेदी शिक्षक विधायक लखनऊ द्वारा प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षों को के माध्यम से अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछली सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं, मानदेेेय को बंद कर देना वित्तविहीन शिक्षकों को सेवा सुरक्षा व नियमावली का आश्वासन देने के बाद भी लागू न करने एवं माध्यमिक वित्तविहीन कॉलेजों एवं शिक्षकों की माध्यमिक शिक्षा में 87% भागीदारी होने के बावजूद उनकी उपेक्षा करना केंद्र निर्धारण में वित्तविहीन विद्यालयों की उपेक्षा एवं बोर्ड परीक्षा में केंद्र बने उनके छात्राओं को स्वकेंद्र न बनाकर दूसरे केंद्रों पर भेजना एवं बोर्ड परीक्षाएं ड्यूटी का पारिश्रमिक बहुत कम होना आदि अनेक मांगों को लेकर बोर्ड परीक्षा ड्यूटी एवं मूल्यांकन न करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर दिलीप पाठक नरेश पाल नवल किशोर कुशवाहा गोविंद नारायण अवस्थी अजय नामदेव शैलेंद्र सिंह यादव महेश कुमार सोमनाथ यादव के पी राजपूत राकेश गुप्त आदि अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Edit Dherendra Raykwar
Post Views: 16