मोठ/झांसी – आज नवीन तहसील सभागार कार्यालय में बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की एक बैठक तहसीलदार श्रीराम यादव व नायब तहसीलदार सुनील कुमार की देखरेख में संपन्न की गई, जिसमें 18 दिसंबर से 19 जनवरी तक जो नए मतदाताओं का नाम बढ़ाना है, उसमें तेजी से कार्य करें और नए मतदाताओं की सूची बनाएं,
बीएलओ तथा सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया है कि अगली बर्ष, जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नव युवक और युवतियां हैं उन्हें भी चिन्हित कर लें, जिससे अगले बर्ष नए मतदाता बनाने में उन्हें आसानी हो एवं जो-जो मतदाता विकलांग हैं, उन्हें चिन्हित करके जरूर मतदाता बनाएं, व मृतक हो चुके एवं यहां से जा कर कहीं अन्य जगह स्थांतरण कर लिया है तो ऐसे मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाया जाए और नए मतदाता जोड़े जाएं, वही उन्होंने बीएलओ को जानकारी देते हुए बताया है कि संबंधित पार्टियों के नेताओं ने हर जगह से अपना बूथ एजेंट बनाया है, अगर उन्हें कहीं भी लोगों को जोड़ने एवं हटाने में समस्या आ रही हो या जानकारी उचित रूप से उपलब्ध नहीं हो पा रही हो तो वह एजेंटों से संपर्क करके मतदाता सूची को समय से पूर्ण करें, वही बैठक के दौरान गरौठा विधानसभा के 218 बीएलओ में से 13 बी एल ओ नदारद रहे, वही बबीना विधानसभा के 69 बीएलओ में से 6 बीएलओ नदारद रहे, जिनके खिलाफ तहसीलदार श्रीराम यादव ने कार्रवाई करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जानकारी दे दी गई है, वहीं उन्होंने बताया है कि उन्ही में से कुछ सुपरवाइजर भी नदारद रहे जिनके खिलाफ उन्होंने कार्यवाही कर दी है।
Edit Dherendra Raykwar
Post Views: 18