गरौठा/झाँसी – थाना गरौठा क्षेत्र के कस्वे में स्थित मोहन खरे की मोबाइल की दुकान से एक युवक मोबाइल फोन चोरी कर ले गया, लेकिन युवक चोरी करते वक्त शायद यह भूल गया कि दुकान में CC कैमरा लगा हुआ है जिसमें वह चोरी करते हुए कैद हो गया,जिसको देखकर दुकानदार तुरत समझ गया कि युवक कौन था, जिसकी सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही गरोठ कोतवाली प्रभारी चोरी हुए घटनास्थल की जांच करने पहुंचे जिसमें उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसमें युवक मोबाइल फोन चोरी करते हुए साफ नजर आ रहा था वह बिना किसी देरी के तुरंत उन्होंने अपने पुलिस बल को साथ लिया और वह युवक की तलाश में निकल पड़े पुलिस ने गरोठा चौराहे के निकट से दबोच लिया पुलिस अभी युवक से चोरी किए हुए मोबाइल की पूछताछ कर रही है फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवक ने मोबाइल फोन चोरी करने की बात तो स्वीकारी है लेकिन मोबाइल कहां है यह वह बताने के लिए तैयार नहीं है। खबर के नीचे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज है देखें युवक ने कैसे किया मोबाइल चोरी, झांसी दर्शन के लिए गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट।