• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शासन प्रशासन की चाहत, अवैध खनन निरंतर, एनजीटी एक्ट सरेआम उल्लंघन, पुलिस पीछा, ट्रैक्टर पल्टा : रिपोर्ट : धीरेन्द्र रायकवार 

मोंठ/झाँसी – झाँसी जिले में बालू (रेत) के अवैध खनन में संलिप्त माफिया ‘तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात’ की कहावत चरितार्थ कर रहे हैं. एनजीटी राज्य सरकार की कड़ी हिदायत के बाद भी अंधेरी रात का फायदा उठाकर रेत माफिया नदियों का सीना चीर रहे हैं, और जिलाधिकारी सिर्फ रटा-रटाया शब्द ‘कार्रवाई की जाएगी’ का जवाब देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। अभी वर्तमान में एन जी टी के निर्देशानुसार सभी बालू घाटों के रास्तों को खुदवाकर बंद कर दिया गया था, जिससे खनन पूर्णतया बंद हो सके, लेकिन इससे खनन माफियाओं को लगभग कोई फर्क नहीं पड़ा और कहीं न कहीं झांसी जनपद में लगातार हर जगह खनन बदस्तूर जारी भी है, जी हां हम बात कर रहे झांसी जनपद के तहसील मोंठ क्षेत्र की जहां बीते दिनों एनजीटी का निर्देश मिलते ही उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार उप जिलाधिकारी मोंठ द्वारा सभी वैध या अवैध घाटों के रास्तों में को गहरी गहरी खाई खोदकर लगभग बंद करवा दिया गया था, लेकिन खनन माफिया उसके बाद भी खनन कर रहे हैं, वही लोगों का यह भी कहना है कि उप जिलाधिकारी द्वारा खुदवाए गए रास्ते सिर्फ तस्वीरों में ही दिखाई देते हैं, जबकि इसका सच कुछ और ही है, जिसका आज एक चौंकाने वाला हकीकत सामने आया है, जिसमें आपको हम बताते हैं कि थाना चिरगांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विराटा में एक अवैध बालू का घाट है, जहां से एक ट्रैक्टर Sonalika नीले कलर का अवैध बालू भरकर गुप्त रास्ता जो कि ग्राम लुधियाई से होते हुए सेमरी में निकलता है, जिस ट्रैक्टर का चिरगांव पुलिस ने आज पीछा किया, पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर को तेजी से चलाते हुए ग्राम लुधियाई के रास्ते होते हुए सेमरी से निकलते हुए ग्राम पुरानाॅद की ओर भागने लगा, जिसमें जैसे ही वह ग्राम सेमरी के निकट पहुंचा तभी सेमरी बस स्टैंड पर एक बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, व टक्कर मारकर ट्रैक्टर चालक ग्राम पुरानाॅद की ओर भागने लगा, जैसे ही वह लगभग 300 मीटर पहुंचा ही था, तभी ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, उसके बाद आपको खनन माफियाओं के हौसले की दाद देनी पड़ेगी, पलटे हुए ट्रैक्टर से अवैध बालू से भरी ट्राली में से ट्रैक्टर को निकालकर खनन माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए, इसमें भी एक बड़ा सवाल यह उठता है वहीं पर मौजूद लोगों का यह भी कहना है कि ट्रेक्टर पलटने की सूचना लगभग मोंठ पुलिस को डेढ़ घंटे पहले दे दी गई थी, लेकिन डेढ़ घंटा बीत जाने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे खनन माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए, आपको बता दे कि झाँसी जिले में अवैध तरीके से रेत का खनन बदस्तूर जारी है, जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी दिन में कुछ छोटी मोटी कार्यवाही कर अपने नम्बर बढाने में लगे रहते हैं, प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं वह वही कर रहे हैं, जो उन्हें भा रहा है.। पुलिस मुठभेड़ की तर्ज ‘अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे’ का तजुर्बा जिला प्रशासन भी अपनी नाकामी छिपाने के लिए अख्तियार कर रहा है. जिले के खनिज विभाग के अधिकारी भी गहरी नींद में रहते है, यहां पुलिस और तहसील स्तर से लेेेके जिला स्तर तक के अधिकारियों की मिली भगत से शाम ढलते ही जिले की सभी जगहों पर अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर फर्राटे भरते नजर आते है, मोंठ तहसील में खुलेआम वेेेतवा व पहूूूज नदी से खुलेआम खनन किया जा रहा है नदियों से ट्रैक्टरों से पूरी रात अवैध तरीके से बालू ढोई जा रही है, इन माफियाओं की सुरक्षा में क्षेत्रीय अधिकारी ‘डॉयल-100’ को लगा रखे हैं, ताकि रात में कोई अनहोनी न हो और अगर कोई इसकी शिकायत करता हैै अधिकारियों से फिर वहीं रटा रटाया जवाव दिया जाता है। कि जाॅचकर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अगर कोई शिकायत कर्ता पुलिस से शिकायत करता है। तो कह दिया जाता है, ऐ खनिज विभाग का कार्य है। वहराल पुलिस, खनिज विभाग, पुलिस की सांठगांठ से माफिया रात भर वेतवा, पहूज नदी का शीना छलनी कर रहें है,
रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार मोंठ

Jhansidarshan.in

You missed