राठ/हमीरपुर – जनपद के राठ तहसील में मनीषा अनुरागी विधायिका राठ, एसडीएम व तहसीलदार के कर कमलोंकमलों द्वारा वे साहारा व गरीब अनाथ विकलांगो को कड़ाके की ठंड से कम्बल बितरण किये गये। बिधायिका मनीषा अनुरागी ने कहा यूपी सरकार गरीबो के साथ है तथा सरकार प्रत्येक गरीबो के सुख दुःख में साथ है सरकार की योजना प्रत्येक जनता के लिये सदैव तैयार रहेगी।वही एसडीएम ने कहा कि किसी को किसी प्रकार की समस्या हो मुझसे मिलकर समस्या बता सकते है कंबल वितरण कार्यक्रम में पांच सौ कम्बल वितरित किये गये। जिससे गरीबो के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली।और प्रशासन व विधायका जी को बहुत खुशी जाहिर की।
Edit Dherendra Raykwar