मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम अहरौली में घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया। जिसमें रंजना देवी पत्नी भरत निवासी मुहल्ला वन विभाग कॉलोनी झांसी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था, कि मेरे पति भरत यादव, देवर उमेश, ससुर प्रेम नारायण सास सरोज निवासी मुहल्ला वन विभाग कॉलोनी थाना नवाबाद झांसी, राजेश, उमा देवी निवासी मुहल्ला चांदमारी पुलिस लाइन चौकी नई बस्ती थाना शहर कोतवाली, मुकेश पुत्र शुगर सिंह निवासी पाल कॉलोनी आईटीआई थाना सीपरी बाजार झांसी व अमृता बुंदेला पुत्र जितेंद्र बुंदेला निवासी पुरानी टिहरी टीकमगढ़ मध्य प्रदेश सहित आठ लोगो ने मिलकर बिति आठ दिसंबर की रात्रि मेरे पिता के घर ग्राम अहरौली में सभी लोगों एक षड्यंत्र के तहत घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे जब गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने मेरी मिलकर मारपीट कर दी, व सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी लोगों के खिलाफ धारा 147,452 ,323, 504 ,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया।