• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बगैर दलालों के नहीं होता कोई कार्य लेखपाल के आवास पर दलालों का जमावड़ा — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी

एरच (झांसी)! एक तरफ तो सरकार देश में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिये कई कदम उठा रही है तो उसी के विपरीत यह भ्रष्टाचार रूपी दानव शहरों से लेकर गांवों की गलियों मे नजर आ रहा है जिसका सबसे बढ़ा उदाहरण कस्बा एरच स्थित लेखपाल के आवास पर देखने को मिल जायेगा जहां पर लेखपाल के दलालों का खासा जमावड़ा सुबह से ही लग जाता हे और कोई भी कार्य बगैर दलालों की अनुमति के नहीं होता है जिससे कस्बा एरच के लोग खासे परेशान है लोगों ने एक बार फिर उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।
गौरतलब हो की लेखपाल मौजा एरच यहां पर कई बर्षो से जमा हुआ है उसी के कारण उसके कई दलाल हो गये हैं और लेखपाल का सारा कार्य वहीं लोग कर रहे है जिससे किसान खासे परेशान है लोगों ने बताया की खसरा के नाम पर मोटी रकम बसूली जाती है और कोई भी आवेदन सत्यापन के नाम पर भी पैसा लिया जा रहा है इतना ही नही लेखपाल द्वारा राशन कार्डों के सत्यापन के नाम पर लोगों से पैसा लेकर आपात्रों के नाम भारी संख्या में जोड़ दिये गये है और वास्तविक गरीबों को राशन की सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया है जबकि बात करने पर लेखपाल शराब के नशे में अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करने के नही चूकता है ।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच

Edit – Dherendrarayakwar

Jhansidarshan.in

You missed