• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी, नगर आयुक्त पत्रकारों पर चलवा रहे हैं लाठियां, पत्रकारों का धरना प्रदर्शन FIR की मांग……

झांसी l एक और सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का निरंतर प्रयास है कि शासन स्तर पर हर कार्य को सुचारु रुप से चलाया जाए l उन्हीं के इस प्रयास को चौथा स्तंभ पत्रकारिता विभाग हर समय पब्लिक की समस्याओं को समय-समय पर उठाता है | आज जनहित की समस्याओं जिसमें झांसी में पड़ रही सर्दी को लेकर गरीब और आम जनता के लिए जगह-जगह नगर निगम अलाव जलवा रहा है और उसी के संदर्भ में कुछ पत्रकार नगर आयुक्त से सवाल जवाब करने के लिए उनके कार्यकाल के समय सम्मुख समस्याओं को अवगत कराने हेतु पहुंचे l कारण एवं कारक जानने का प्रयास किया इस पर नगर आयुक्त का तेवर का मिजाज कुछ अलग ही देखने को मिला इस पर नगर आयुक्त और पत्रकारों में बहस हो गई l थोड़ी देर बाद नगर आयुक्त ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को एकत्रित कर पत्रकारों पर हमला बोल दिया जिसमें कुछ पत्रकारों को चोट भी लगी | इस प्रकरण की खबर लगते ही  झांसी नगर के सभी पत्रकार आक्रोशित हो गए और नगर निगम के गेट पर ही धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया | बाद में सभी पत्रकार एकत्रित होकर नवाबाद थाने में नगर आयुक्त नगर निगम के खिलाफ एवं उनके कर्मचारियों जो मारपीट पकड़ में शामिल थे प्राथमिकता दर्ज करने की मांग करने लगे | झांसी के सभी पत्रकार ने प्राथमिकता दर्ज करवाने पर जोर दिया,वहीं दूसरी ओर समझौते का भी प्रयास किया जा रहा है |

neeraj

Jhansidarshan.in

You missed