झाँसी | नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे स्पोर्ट्स एसोशिएशन द्वारा झाँसी के मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में आयोजित 76वें ऑल इंडिया रेलवे हॉकी (पुरुष) चैंपियनशिप-2018 का उद्घाटन महाप्रबंधक उ म रे एम् सी चौहान ने किया I
महाप्रबंधक उ म रे, प्रमुख मुख्य अभियंता तथा मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर चैंपियनशिप की शुरुवात की गयी I आज खेले गए पहले उदघाटन मुकाबले में ICF चेन्नई ने NCR इलाहबाद को 05-01 से पराजित किया I दुसरे मुकाबले में WR, मुंबई ने SER रेलवे को 05-01 से पराजित किया, WR से राजिन कन्दुलना ने दो गोल दागे I तीसरे मैच में NWR से SR को 04-01 से और आज खेले गए अंतिम मैच में ER ने RWF बंगलौर को 04-02 से पराजित किया I
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक द्वारा नार्थ सेंट्रल रेलवे के चार अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी अब्दुल अज़ीज़, सुबोध खांडेकर, हसरत कुरैशी व जमशेर खान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव रॉय प्रमुख मुख्य अभियंता इलाहाबाद अध्यक्ष नार्थ सेंट्रल रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन, अशोक मिश्र मंडल रेल प्रबंधक झाँसी, गौरव कृष्ण बंसल मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उ म रेलवे, महिला कल्याण संगठन जोनल अध्यक्षा अमिता चौहान, महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा झाँसी मंडल क्षमा मिश्र, आर डी मौर्य मुख्य कारखाना प्रबंधक झाँसी, वी के तिवारी मंडल स्पोर्ट्स अधिकारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सहित अन्य शाखाधिकारी मौजूद रहे |
कार्यक्रम के अंत में सचिव नार्थ सेंट्रल रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन गौरव कृष्ण बंसल द्वारा उपस्थित अधिकारीयों एवं खिलाडियों तथा विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया I