• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रधानचार्य, प्रबंधक पर होगी राष्ट्रद्रोह की कार्यवाही:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | संक्षिप्त पुनरीक्षण की विशेष तिथि पर आज जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने करीब 25 मतदेय स्थलों का निरिक्षण किया | निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ ऑफिसर के पास निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गयी सामग्री को नहीं पाया | बूथ ऑफिसरों ने बताया की एसडीएम तथा तहसीलदार द्वारा उक्त निर्वाचन सामग्री का वितरण ही नहीं किया गया | जिस पर जिलाधिकारी ने आपत्ति जताते हुए सामग्री वितरण करने के आदेश दिए | उन्होंने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान ऐसे स्कूल/कॉलेज जो मतदेय स्थल भी हैं वह बंद पाए जाते हैं तो उनके प्रधानचार्य, प्रबंधक के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह मानते हुए एफआईआर की जायेगी |
निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 14 बीएलओ को कार्य में रूचि ना लेने, रजिस्टर तैयार ना करने और घर-घर जाकर मतदाताओं की सूचना एकत्र ना करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए |
इस दौरान एसडीएम हरिशंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed