• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

फर्जी नंबर लिख झाँसी आ रहा था 60 लाख की कीमत का शराब का ट्रक:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | ट्रक पर फर्जी नंबर को लिखकर गुपचुप तरीके से मध्य प्रदेश निर्मित शराब को झाँसी में अवैध रूप से सप्लाई किया जाना था | जिसकी भनक झाँसी की सीपरी पुलिस तथा आबकारी टीम को लग गयी | भनक लगते ही हरकत में आई सीपरी पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम ने एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब की पेटियां सहित पकड़ लिया |
एसएसपी जे के शुक्ला ने बताया कि मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर विश्वास करते हुए सीपरी थाना प्रभारी गगन गौड़ तथा आबकारी निरीक्षक संदीप कुमार त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ बताये गए स्थान अम्बाबाय चैक पोस्ट पर एक ट्रक को रोक लिया | ट्रक की तालाशी लेने पर उसके अंदर बंद पेटियों में भारी मात्रा में शराब के क्वार्टर मिले | पुलिस ने ट्रक चालक रामप्रसाद निवासी रसोड़ा पिपलिया थाना पिछोर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को बरामद शराब तथा ट्रक सहित अपने कब्जे में ले लिया | पकड़ी गयी शराब की कीमत 60 लाख बताई गयी है | पुलिस ने पकड़े गए ट्रक के कागजात की जांच के दौरान ट्रक पर अंकित नंबर को फर्जी पाया | पुलिस ने उक्त ट्रक चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत 60 /63 /73 तथा 420 के तहत कानूनी कार्यवाही की संस्तुति की है |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed