झाँसी | बीती 19 दिस्मबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के चौधरयाना निवासी पवन अग्रवाल के घर चाक़ू तथा तमंचे की नोंक पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में आज तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
बताते चले कि उक्त काण्ड में शामिल एक आरोपी विक्की राय को उसके पिता रामकृपाल सहित (डकैती का माल रखने के आरोप में) पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए करीब तीन लाख का माल बरामद किया था और अन्य आरोपियों कि तालाश जारी थी | इसी क्रम में उक्त डकैती काण्ड में शामिल उन्नाव गेट बाहर एकता कालोनी निवासी शिवम् सूजे को आज कोतवाली थाना प्रभारी अजय पाल व स्वॉट प्रभारी उमेश त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान अंजनी माता मंदिर के नजदीक जंगल से गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने शिवम् के पास से घटना में प्रयोग किया गया एक चाकू, दो लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवर तथा 33 हजार रूपए नकद बरामद किये हैं | पुलिस ने शिवम् के विरुद्ध धारा 394 के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू