• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सूची का पुनरीक्षण किया गया — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी

एरच (झांसी)! भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कस्बा एरच के मतदेय स्थल श्री गोस्वामी तुलसीदास विद्यापीठ इण्टर कालेज में आज मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया गया इस मौके पर 01 जनवरी 2018 को 18 बर्ष की आयु पूर्ण कर रहे लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गये इसके अलावा फाॅर्म न07 व फार्म 08 आदि भी भरे गये हैं लेखपाल प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया यह कार्य एक माह प्रत्येक रविवार को चलाया जायेगा।
इस मौके पर माला बर्मा, भानू प्रताप सिंह, रामदास कुशवाहा, नशीरूल कादरी, रविन्द्र गुप्ता, रेखा गौतम, बालेन्द्र बर्मा, देवेन्द्र राय, अकरम काजी, मुलू सोनी, सुमित चैधरी, अल्लू खरे आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच

Edit – Dherendrarayakwar

Jhansidarshan.in