• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सीपरी थाना क्षेत्र में लाखों के जेवरात सहित नकदी ले उड़े चोर:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जनपद में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं | हर दूसरे दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोर अपना आतंक मचा रहे हैं | जनपद की पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं | अभी कुछ ही दिनों पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई एक सर्राफ के घर में डकैती काण्ड के आरोपियों तक अभी पुलिस पहुँच ही नहीं पाई थी की आज रात चोरों ने सीपरी थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया |
सीपरी थाना क्षेत्र के खोड़न निवासी भगवत यादव पुत्र रामदास यादव के घर में चोरों ने दो कमरों के ताले तोड़ते हुए लाखों की कीमत के जेवरात सहित नकद रुपयों की चोरी कर ली | भगवत ने बताया की रात में करीब 12 बजे उसका पुत्र घर आया और घर के मुख्य दरवाजे पर ताला डालकर सभी परिजन सोने चले गए | रात में अँधेरे का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात चोर घर के बाहर बनी दीवार के सहारे चढ़कर घर में घुस आये और घर के अंदर सो रहे परिजनों के कमरों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया | परिजनों के कमरों को बाहर से बंद करने के बाद चोरों ने घर के दो कमरों के तालों को तोड़ दिया और कमरे अंदर रखे हुए अलमारी तथा बक्शे का ताला तोड़कर उनमे रखे हुए करीब दस लाख के कीमती जेवरात तथा डेढ़ लाख रुपए की नकदी को लेकर फरार हो गए | सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी हैं |

Jhansidarshan.in