• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दंगल का हुआ आयोजन : रिपोर्ट- नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर – गांव खड़ेही लोधन के यज्ञ शाला मैदान में दंगल का आयोजन किया गया ।आयोजित दंगल का उद्घाटन क्षेत्रीय ठेकेदार द्वारा किया गया। दंगल में दूर दराज से आए पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । मुस्करा विकास खंड क्षेत्र के गांव खड़ेही लोधन में यज्ञ शाला मैदान पर आज दिन सोमवार दोपहर के बाद दंगल का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय ठेकेदार सालिकराम सोनी ने फीता काट कर व पहलवानों का परिचय ले दंगल की शुरुआत कराई। इसके बाद हुई पहली कुश्ती राजू (मसगांव) व मुकेश कुमार (कानपुर) के बीच हुई कुश्ती में राजू (मसगांव) ने मुकेश कुमार (कानपुर) को हरा दिया, (मसगांव) के धर्मेन्द्र व आकाश (मुस्करा) के बीच हुई कुश्ती में धर्मेन्द्र (मसगांव) ने बाजी मारी , लेखराज (मसगांव) व जयसिंह (रहटिया) तथा जीतेन्द्र (मसगांव)व (खरेला)से आये बबलू के बीच हुई जो दोनों कुस्तिया बराबर पर झूठी।दंगल के समापन में कृष्ण कुमार (खड़ेही लोधन )व अंकित कुमार (खड़ेही लोधन) के बीच हुई फ़ीरी स्टाल की कुश्ती में दोनों पहलबनो ने मौजूद दर्शकों लोटपोट कर दिया। दंगल में रैफरी की भूमिका पर मलखान राजपूत,जगराम राजपूत,पाही पाल रहे व कमेन्टर का कार्य नरेश राजपूत, इस दौरान ग्राम प्रधान पति बीरेन्द्र सिंह राजपूत,देशराज राजपूत,दिलीप राजपूत,योगेश कुमार,दीपक कुमार,प्रमोद राजपूत ,भूपेंद्र सिंह राजपूत सहित तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-  नेहा वर्मा

EDIT DHERENDRA RAYKWAR 

 

Jhansidarshan.in