राठ/हमीरपुर – हमीरपुर जिले के राठ नगर में आज बड़े पीर साहब रोशन जमीर शहंशाह बगदाद शेख अब्दुल कादिर जीलानी ग़ौस आजम का उर्श मनाया गया, जैसा कि उर्स के बारे में बताया गया है कि पाक ग्यारह रवि अलथानी बगदाद में मनाया जाता है,पूरी दुनिया में उर्दू कि ग्यारह तारीख से लेकर पूरे महीने मनाया जाता है, इन शहंशाह की खास जगह राठ है, इसलिए राठ में बड़ी ही धूमधाम से उर्श मनाया जाता है, आशिके गौस आजम अपने घरों में इनके नाम की फातिया का इंतजाम करते है,इसलिए दूर दूर से लोग माथा टेकने बाबा के दरगाह में आते है, इस मौके पर प्रशाशन भी सख्त रहा, कार्यक्रम शाॅतिपूर्ण होने के लिए भारी पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
EDIT DHERENDRA RAYKWAR