एरच (झांसी)! कस्बा एरच में शाम लगभग 07 बजे हुई ट्रक और बाईक की भिड़न्त में बाईक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला कजयाना निवासी राशिद अली उर्फ पप्पू पुत्र सादिक अली उम्र 48 बर्ष पूंछ स्थित अपनी दुकान से बाईक संख्या यूपी 93 एएम 6536 से एरच आ रहे थे जैसे ही वह एरच स्थित जखनवारा तिराहे पर आये तो पूंछ की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 77 टी 5303 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे राशिद अली की मौके पर ही मौत हो गई दो अन्य लोगों रफीक पुत्र शरीफ खान व गुलाम अहमद निवासी एरच को पुलिस के द्वारा इलाज के लिये मोंठ भेजा गया है एरच थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव ने बताया की चालक को पकड़ लिया गया है और पुलिस के द्वारा ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है ।
परिवार में मचा कोहराम
एरच झांसी उक्त घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और नगर के सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये मृतक राशिद अली के परिवार में लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar