• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सूने मकान से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात-रि-=मो इरसाद मंसूरी 

झाँसी | प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नं. 9 महाराज नगर पानी की टंकी के पास सूने पड़े मकान में कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है |

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नं. 9 महाराज नगर पानी की टंकी के पास इम्तियाज उल हक़ अपने परिवार सहित अपने रिश्तेदार के यहां बबीना गए हुए थे | इस दौरान चोर घर को सूना देखकर घर की दीवार फांदते हुए घर में प्रवेश कर गए और कमरे का ताला तोड़ हुए अलमारी में रखे 1 लाख रुपए की कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गए | मोहल्लेवासियों को सुबह उनके घर के नजदीक ही उनका पर्स डला मिला | जिसकी सूचना मोहल्लेवासियों ने इम्तियाज को दी | सूचना पर इम्तियाज ने घर आकर अपने मुख्य दरवाजे का ताला खोला तो उन्होंने अंदर बने कमरे का ताला टूटा पाया | जब वह अंदर गया तो कमरे का सामान बिखरा हुआ तथा घर में रखे हुए जेवरातों को गायब पाया | इम्तियाज ने इसकी सूचना पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है |

Jhansidarshan.in

You missed