चिरगाँव झाँसी । चिरगाँव थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर पनास पेट्रोल पम्प के सामने मोटर साइकिल सवार दो लोगों आकाश कुशवाहा उम् करीब 14 वर्ष और छिमादर कुशवाहा उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम सिया थाना चिरगाँव मोटर साइकिल जिसका नम्बर UP 93 AD 1445 से रोड पार कर रहे थे कि तभी झाँसी की ओर से तेज गति से आ रही शिफ्ट कार जिसका नम्बर UP 93 AE 1314 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर दी लेकिन डायल 100 भी समय पर नहीं पहुंची लेकिन लोग उस समय हेरान पड़ गये जब वहां से केन्द्रीय मंत्री उमा भारती जी का काफिला गुजरा लेकिन मंत्री जी को घायलों को रुक कर देखने तक का समय नहीं था। घायल रोड पर तड़पते रहे। लेकिन मंत्री जी ने एक बार भी रुकना मुनासिब नहीं समझा वही लोग ने मंत्री जी के काफिले में शामिल एम्बुलेंस को भी रोकने का प्रयास किया। लेकिन मंत्री जी नहीं रुकी लोगों के बीच मंत्री जी का काफिला चर्चाओं का विषय बना रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद नेशनल हाइवे की एम्बुलेंस वहा पहुंच गई और लोगों कि मदद से दोनों घायलो को मेडिकल कॉलेज झाँसी पहुंचाया गया। लोगों में एक विषय यह भी बना हुआ है कि जो भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की बात करती है, आज वही पार्टी की केंद्रीय मंत्री जी अपने काफिले के साथ एक घायल को जिंदगी और मौत के बीच तड़पते हुए छोड़कर देखते हुुुुऐ निकल गई और भारतीय जनता पार्टी आए दिन विकास जैसी बातें करते हैं, विकास की बात तो दूर जब इंसानियत ही नहीं जानते तो विकास क्या खाक करेंगे, भरतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ वोटों की राजनीति करतेे हैै, जबकि इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है, लाल जो भी हो लेकिन इस भीषण हादसे को देखने के बाद लोगों में मंत्री जी का काफिला एक चर्चा का विषय बना हुआ है,
EDIT DHERENDRA RAYKWAR