पुलिस सिपाही और समाजसेवी संस्था ने गरीब बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस का त्योहार…
झांसी l कहते हैं कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है l ऐसे ही गरीब बच्चों के मसीहा कहे जाने वाले पुलिस सिपाही जितेंद्र यादव ने उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था के साथ मिलकर क्रिसमस का पर्व पॉलिटेक्निक के पास रहने वाले गरीब आदिवासी बच्चों के साथ मनाया l आज उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था एवं पुलिस सिपाही जितेंद्र यादव ने क्रिसमस का पर्व पॉलिटेक्निक के पास रहने वाले गरीब आदिवासी बच्चों के साथ मनाया l बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर ऐसे लग रहा था कि खुशियों का ताल्लुक दौलत से नहीं दिल से होता है l बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए टूथपेस्ट, ब्रुश दिए गए l बच्चों को स्वस्थ रहने के लाभ बताए गए l इसके बाद बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट, पेटीज, क्रीम रोल एवं चिप्स आदि का वितरण किया गया l इस दौरान मनोज यादव ने कहा कि गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारा उद्देश्य है l इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, राजेंद्र राय, नितिन वर्मा, निर्मल सिंह, सौरव सोनी, शिवम श्रीवास्तव, सुमित वर्मा, विकास चतुर्वेदी, निखिल रायजादा, पंकज कुमार, पुलिस सिपाही जितेंद्र यादव, मनोज यादव, आदि उपस्थित रहे l अंत में सभी का आभार योगेश तिवारी एवं अंकित श्रीवास्तव ने व्यक्त किया l