झांसी l इनक्रेडिबल टाइम फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण झांसी के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया l झांसी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मैं सम्मिलित छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह बुंदेलखंड महाविद्यालय स्वर्ण जयंती सभागार में संपन्न हुआ l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के झांसी के लोकप्रिय सदर विधायक पं. रवि शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बाबूलाल तिवारी जी के सानिध्य में हुई l अतिथि के तौर पर राहुल रिछारिया, राजीव बबेले, रवि पाल यादव, मुकेश मिश्रा, अमित चिरवारिया, अमित साहू और प्रतिपाल दाऊ उपस्थित रहे l सामान्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार पारुल तिवारी 3100 रु, द्वितीय पुरस्कार दीपक कुमार 2100 रु. व तृतीय पुरस्कार विपिन राय 1100 रु. को मिला l इसके साथ ही 35 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए इस मौके पर पंकज तिवारी, रामकिशन निरंजन, विजय सिंह, अनुराग विश्वकर्मा, तरुण खत्री, रोहित तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जितेंद्र तिवारी एसोसिएट प्रोफेसर बुंदेलखंड महाविद्यालय व कार्यक्रम का आभार सुनील द्विवेदी जी ने व्यक्त किया कार्यक्रम के संयोजक जितेश बबेले रहे l
neeraj