• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नहीं होने देगें अवैध खनन, चार्ज लेते ही एसडीएम के तेवर कड़े, खनन माफियाओं पर हुये आग बबूला रिपोर्ट – रोहिणी सोनी

एरच (झांसी)! गरौठा तहसील का चार्ज संभालते ही एसडीएम गरौठा सुरेन्द्र कुमार ने चार्ज लेते ही कड़े तेवर अपना लिये हैं। इस मौके पर उन्होने कहा वह किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अबैध खनन नहीं होने देगें। उन्होने कहा वह इससे पहले मोंठ और झांसी में भी रहे चुके है और बिगत दो दिन पहले ही उन्हें   गरौठा तहसील का चार्ज मिला है। उन्होने कड़े शब्दों में क्षेत्र में हो रहे बालू के अबैध खनन को लेकर कर्मचारियों को कसा और कहा कि भी हाल में बालू का खनन होने नहीं दिया जायेगा और अगर कोई खनन करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञात हो की क्षेत्र में हो रहे अबैध बालू खनन की शिकायतों के बाद लगातार प्रशासनिक अमला कार्य कर रहा है और कार्यवाही भी की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी बालू का खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कारण उन्होने साफ लहजे में बालू के खनन करने बालो को चेताया है की वह खनन करना बन्द कर दे अन्यथा उन पर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी

EDIT DHERENDRA RAYKWAR 

Jhansidarshan.in

You missed