झाँसी | जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान आज ग्राम बचावली में चारागाह भूमि का निरिक्षण करने पहुंचे | इस दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखों के अनुसार गाटा संख्या को देखते हुए तहसीलदार को गाटा संख्या में अवैध कब्जा होने पर उसे तत्काल कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए | इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार सदर को सदर क्षेत्र के लेखपालों की सूची तैनाती समय के साथ प्रस्तुत करने के आदेश दिए | उन्होंने ग्राम बचावली में तीन साल से तैनात लेखपाल को भी हटाने के निर्देश दिए | जिलाधिकारी ने गर्ग कंक्रीट उद्योग तथा बचावली ग्राम विकास खंड बड़ागांव में चारागाह और ऑस्ट्रेलिया घास के उत्पादन का निरिक्षण किया | उन्होंने 30 दिसंबर को बचावली में होने वाले वृहद पशुपालन विभाग के मेले के स्थान तथा तैयारियों का भी जायजा लिया |
इस दौरान एडीजे प्रथम सुशील कुमार, सीवीओ डॉ वाई एस तोमर, बड़ागांव थाना प्रभारी प्रवीण यादव सहित ग्राम प्रधान तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे |