• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष महेश मुखिया के अच्छे कार्यो के लिए किया गया सम्मान

एरच झांसी कस्बा एरच स्थित श्री रामजू बाबा जन कल्याणसमिति के द्वारा आज नगर पंचायत एरच के अध्यक्ष महेश मुखिया और समस्त पार्षदों का सम्मान किया गया जिसमें नगर के सैंकड़ों की संख्या में मोजूद लोगों के द्वारा भाग लिया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा गया।
ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम नगर के मुहल्ला कुर्मियाना में आयोजित किया गया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष बाबूलाल के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष महेश मुखिया को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर समिति के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष को मांग पत्र भी सौपा गया इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये मुखिया ने कहा नगर एरच में जो समस्याये हे उनके निराकरण के लिये सारे उपाय किये जा रहे हैं और समस्त समस्याओं का जल्द निराकरण किया जायेगा उन्होने कहा चुनाव के दौरान लोगों के द्वारा उन्हे जो प्यार और आर्शीवाद दिया गया इसके लिये वह जीवन भर लोगों के ऋणी रहेगें।
इस मौके , ब्लाॅक प्रमुख बामौर श्रीमती षकुन्तला यादव , पूर्व प्रधानाचार्य परशुराम यादव, भाजपा नेता सुनीलदत्त गोस्वामी, बरिष्ठ लिपिक धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी, जकीउद्दीन, राजेन्द्र , जीतेन्द्र, विवेक तिवारी, राजेश उदैनिया, मेहरबान सिंह, ओमप्रकाश, जिब्राइल कादरी, अभिलाष, महेश रायक्बार, गोविन्दास, किशुन , रामप्रसाद मुखिया, अकरम काजी, कैलाशनारायण विदुआ, जयप्रकाश दादी, अजयपाल यादव, पवन ठाकुर, खलील अहमद, बल्लन बरदिया, अल्लू खरे, मुलू सोनी, रोहित परिहार, नाजिम अली, शिवम दुबे, महेन्द्र यादव, ताहिर अली, चुन्नीलाल उदैनिया, दीपक महाजन, अंकित विदुआ,अमित विदुआ आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी

Jhansidarshan.in

You missed