• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पहले दुकान का ताला तोड़कर की चोरी फिर लगा दी : रिपोर्ट – नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर – कस्बा राठ के काशीराम कालोनी दीवान पुरा निवासी ब्लॉक नंबर 35 में स्थित किराए की दुकान की दुकान चलाता है। 23-24 दिसंबर की रात्रि 2:00 बजे पड़ोसन नेहा वर्मा ने दुकान से धुआं उठता देखकर दुकान मालिक को जगाया। देखा की दुकान का ताला टूटा पड़ा था। दुकान में आग लगी हुई है। जब दुकान खोलकर देखा कि सभी सामान जल चुका था। दरवाजे के पास अलमारी थी। उसका सामान खाली पड़ा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था। जैसे कि ताला तोड़कर सामान चुराया और आग लगा दी गई। एवं गुल्लक में 3 हजार 300 रूप गायब थे। वही दुकानदार का कहना है कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान चुराया गया है। एवं बचे कुचे सामान में आग लगा दी गई। नसीम उर्फ गुड्डू पुत्र अजीम निवासी कांसीराम कालौनी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

EDIT DHEERENDRA RAYKWAR 

Jhansidarshan.in