एरच झांसी अबैध खनन रोकने के लिये प्रशासन के द्वारा कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है पहले तो थाना एरच प्रभारी निरीक्षक श्री बीएल यादव द्वारा एरच के आसपास गांवों में हो रहे खनन पर डंडा चलाया वहां पर उन्हे बड़ी सफलता हाथ लगी और उन्होने भारी मात्रा में बालू खनन के उपकरण सीज किये और इसके बाद बारी थी एरच में रात को हो रहे अबैध खनन की जहां पर पुलिस के द्वारा बालू माफियाओं के सारे रास्ते बन्द कर दिये गये हैं क्योंकि प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव और उपजिलाधिकारी गरौठा श्री सुनील कुमार शुक्ला के द्वारा बालू निकलने बाले मार्गो पर खाई खुदबाई गई है जिससे बालू माफियाओं के सारे इरादों पर पानी फिर गया है।
गौरतलब हो कि एरच में बालू माफिया कई दिनों से रात्रि के समय सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे थे और ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू का खनन किया जा रहा था जिसकी शिकायत लगातार प्रशासनिक अमले मेे थी उसी के तहत बिगत रात्रि को प्रशासन के द्वारा यह कार्यवाही की लेकिन कार्यवाही के दौरान माफिया तो भाग गये लेकिन पुलिस ने खाई खुदबा कर खनन पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है।
इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार शुक्ला ने बताया की खनन रोकने के लिये पूरी तरह से कार्यवाही की जा रही है उन्होने बताया की अगर कोई खनन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी उन्होने बताया की खनन रोकने के लिये सभी उपाय किये जायेगे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
अबैध खनन रोकने को अब एक और उपाय प्रभारी निरीक्षक ने खुदबाई खाई अब एरच में बालू माफियाओं पर पुलिस का डंडा : रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
