मोठ/झाॅसी – शासन के निर्देशानुसार 18 दिसंबर तक जनपद के सभी घाटों को बंद कर दिया गया था लेकिन किसी भी घाट से खनन न हो सके इसके लिए सर्किल के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। शासन के निर्देशानुसार मोंठ उप जिलाधिकारी पूनम निगम, तहसीलदार श्रीराम यादव, व पुलिस क्षेत्राधिकारी आशा पाल ने अपने सर्किल के सभी बालू घाटों की सीमाएं सील करवा दी। जिसमें उन्होंने बताया कि जितने भी सर्किल के घाट हैं। सभी घाटों के आने जाने वाले रास्ते को जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त कर दिया गया
है। जिससे घाट संचालक किसी भी प्रकार से अवैध खनन न कर सके जिसके लिए वह आज सुबह से ही अपने साथ जेसीबी मशीन को लेकर बेतबा नदी के अवैध खनन बालू के घाटों पर और सभी घाटो पर रास्ते को तुड़वा दिया। जिससे अबैध खनन बंद न हो। उप जिलाधिकारी तहसीलदार पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ आज परैक्षा घाट, सारन घाट ,इमिलिया घाट, चेलरा घाट पर सरकार के सख्त निर्देशों के अनुसार सभी घाटों के रास्तों में जेसीबी मशीन गड्ढे कर दिये। जिससे क्षेत्र में पनप रहा अवैध खनन बन्द हो जाये। उप जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिस स्वामी का वाहन अवैध खनन में पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। EDIT DHERENDRA RAYKWAR 9453501463
बालू घाट से अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए किया कुछ ऐसा, किसी भी हालत में नहीं होने देंगे अवैध खनन ! एसडीएम : पूनम निगम : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार
