• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पोखलेण्ड मशीन द्वारा किया जा रहा था अवैध खनन, 11 पोखलेण्ड मशीन सीज, 2 पर एफ आई दर्ज, किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे अवैध खनन ! बीएल यादव : रिपोर्ट- रोहिणी सोनी

एरच/झांसी – किसी भी कीमत पर एलएनटी मशीनों से बालू खनन नहीं होने दिया जायेगा। इसके लिए फिर चाहे कुछ भी करना पड़े। कुछ ऐसे ही मकसद के साथ आज झांसी की एरच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कुरड़ी घाट पर पहुंचकर 11 एलएनटी मशीनों को सीज किया है। इसके साथ ही दो पोखलेण्ड मसीनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। झांसी जनपद केे पुलिस महकमें के मुुुुखिया एसएसपी जे.के शुक्ल के निर्देश पर एरच थाना प्रभारी बीएल यादव ने अनाधिकृत तरीके से हो रहे बालू खनन पर अकुंश लगाने के लिए अभियान चला रहे है। इसी क्रम में आज उन्हें जानकारी हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत कुड़री घाट पर एलएनटी मशीनों से बालू निकाली जा रही है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुलदीप नारायण, क्षेत्राधिकारी, एडीएम प्रशासन, एसडीएम गरौठा और खनिज अधिकारी के साथ थाना प्रभारी बीएल यादव भारी पुलिस बल के साथ उक्त घाट पर पहुंचे। यह देख वहां अफरा-तफरी का महौल बन गया। थाने की पुलिस व अधिकारियों ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर 11 एलएनटी मशीनों को सीज किया गया और 2 पोखलेण्ड मशीनों की एफ आई आर दर्ज की गई इसके साथ ही उन्होंने पट्टा धारक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मानक के अनुरुप ही बालू खनन करें। किसी भी कीमत पर मानक के विपरीत खनन नहीं करने दिया जायेगा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के इस कार्रवाही से मानक के विपरीत कर रहे बालू खनन कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। इस पूरे संबंध में थानाध्यक्ष बी एल यादव से बातचीत की तो उनका कहना है कि वह अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी घाट पर अवैध खनन नहीं होने देंगे और अगर कोई अवैध खनन करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे घाट के पट्टे धारक मानक के अनुरूप बालू का खनन करें और अगर वह किसी प्रकार से पोकलैंड मशीन से खनन करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 रिपोर्ट–रोहिणी सोनी                                   EDIT DHERENDRA RAYKWAR                  9453501463 

Jhansidarshan.in

You missed