रानी लक्ष्मीबाई यूथ बिग्रेड ने मनाया स्थापना दिवस गरीबों को बांटा…. अध्यक्ष संदीप सोनी
झांसी l सामाजिक सरोकार से हर क्षेत्र में मदद करने वाली गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाली संस्था रानी लक्ष्मीबाई यूथ बिग्रेड ने अपना प्रथम स्थापना दिवस अपने सदस्यों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया, रानी लक्ष्मी बाई पार्क में आज प्रथम स्थापना दिवस पर संस्था के सदस्यों ने मिलकर महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को नमन कर माल्यार्पण किया एवं अनेकानेक आगामी वर्षों में उत्कृष्ट कार्य करने की शपथ ली l संस्था के अध्यक्ष संदीप सोनी ने जेल चौराहे पर सदस्यों के साथ मिलकर आने जाने वाले एवं गरीब व्यक्तियों को मटर पुलाव खिलाकर एवं बाटकर गरीबों की मदद की इस मौके पर शिवा खटीक, इसरार राईन, आयुष, कुलदीप पटेल, शालू साहू, शेरू खान, गुड्डू मिस्त्री, आकाश उदैनिया, मुकेश मानवानी , संदीप ठाकुर, सुरेश सेन, शानू सेंगर आदि उपस्थित रहे l