टोड़ीफतेहपुर/झाँसी – थाना टोड़िफतेहपुर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही 3 हजार लीटर कच्ची शराब का लहन किया नष्ट और 500 लीटर लहन बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि थाना टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर में कबूतरों डेरा पर उप जिलाधिकारी टहरौली व थानाध्यक्ष टोड़ी फतेहपुर ने साथ मे राजापुर कबूतरा डेरा पर टोड़ी फतेहपुर पुलिस ने अपनी पूरी टीम के साथ दबिश दी। जहां तोडिफतेपुर पुलिस ने मौके से 3000 लीटर कच्ची शराब नष्ट कर दिया व 500 लीटर कच्ची शराब बरामद कर ली। मौके पर पहुंची टीम मेें थानाध्यक्ष उदयभान गौतम व शुशील यादव शशि भूषण जितेंद्र कुमार मिश्रा माहिला कांस्टेबल आरती यादव व मंजू यादव सहित पूरी टीम मौजूद रहीं।