बुंदेलखंड कामगार व्यापार मंडल द्वारा, ज्ञापन में मुख्यमंत्रि से ग्रामीणों की समस्या रखने की मांग की: अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी:रि. मो. इरशाद मंसूरी
झांसी / आज बुंदेलखंड कामगार व्यापार मंडल ने भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ झांसी जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर ज्ञापन देकर ग्रामीणों की समस्याओं को बताया l बुंदेलखंड कामगार व्यापार मंडल के अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने कहा कि बुंदेलखंड दो 3 सालों से सूखा है और राज्य सरकार केंद्र सरकार की योजनाएं जो चल रही हैं उसमें कहीं ना कहीं अधिकारियों और ग्राम प्रधानों की लापरवाहियां निरंतर देखी जा रही हैं l प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना के तहत अभी तक अधिकारियों और ग्राम प्रधानों की लापरवाही के तहत कई ग्रामवासी-कई पात्र इस से वंचित l हैं राशन कार्ड में भी धांधलियां निरंतर चल रही हैं जिससे उनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है l इसी तरह से सरकार द्वारा विकलांग, वृद्ध ,विधवा पेंशन दी जाती है वह भी सही तरीके से पात्र लोगों को नहीं मिल पा रही है l स्वच्छ भारत अभियान के तहत ऐसा ही एक वाकया ठाकुरपुरा गांव बबीना विधानसभा में हुआ है l ग्राम प्रधान द्वारा पूरे गांव में शौचालय के लिए गड्ढे खुदवा दिए हैं l लेकिन लोग आज भी खुले में शौच के लिए जा रहे हैं l जिसमें महिलाएं ज्यादा परेशान हो रही हैं l इसी गांव का रहने वाला रंजन केवट रात को शौचालय के लिए जाता है और खुदे हुए गड्ढे में गिर जाता है, जिससे उसके पैर में चोट लगी हुई है l अतः विभिन्न बिंदुओं पर माननीय मुख्यमंत्री से ज्ञापन द्वारा अपील की गई l ज्ञापन में मौजूद रहे सुनीता वर्मा, तैयब खान, फूलवती कुशवाहा, कुसुम वर्मा, जांमवती आदिवासी, रामकली राजपूत, प्रीति सेन, सुजान माते, सुरेश यादव, राम कुमार, महेश वर्मा आदि शामिल रहे l