झाँसी | नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने भी अपने जनसम्पर्क में तेजी ला दी है | इसी क्रम में आज वार्ड नं.34 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी नरेश प्रजापति ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र की गली-मोहल्लों में जनसम्पर्क करते हुए चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद लिया |
इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने नरेश को हार-फूल,मालाओं से लादते हुए जीत का आशीर्वाद दिया | नरेश ने जनता से उनके भरोसे पर खरा उतरने का वादा किया |
इस दौरान बृजकिशोर साहू,कैलाश साहू,दीपक रजक,विकास रजक,राहुल रजक,राज आनद,राकेश प्रजापति,बृजेश प्रजापति,रोहित श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू